Deepak's Blog
Tuesday, 13 November 2012
Friday, 29 June 2012
Home Tips
नमक के उपयोग एवं फायदे
1. नमक चीजों को सुरक्षित रखने का पूरा माद्दा रखता है, जैसे- मछली, पनीर, अचार।
2. समुद्र के जल से स्नान करने से त्वचा रोग ठीक होता है।
3. स्याही लगे कपड़े को नमक के जल से धोयें, धब्बे दूर होंगे।
4. अगर दीमक लगा हो, तो उस जगह नमक का पानी डाल दें, दीमक नहीं रहेगा।
5. ताजी सब्जियों को नमक पानी में धोने से इसके कीड़े मर जाते हैं।
6. सिरके में नमक डाल कर धब्बे वाले चीनी के बर्तन साफ करें।
7. चावल में पिसा नमक डालने से कीड़े नहीं लगते।
8. फूल को गुलदान में नमक पानी में रखें, लंबे समय तक ताजा रहेगा।
9. लालटेन के तेल में एक टुकड़ा नमक डाल दें, तेल कम जलेगा, रोशनी ज्यादा देगा।
10. नींबू रस में नमक मिला कर पीतल के बर्तन साफ करें, चमक जायेगा।
11. नमक के पानी से चेहरा धोयें, प्राकृतिक चमक रहेगी।
12. नमक हानिकारक चीजों को नष्ट करता है। फफूंदी लगने नहीं देता। घर में नमक पानी का पोछा लगाने से
1. नमक चीजों को सुरक्षित रखने का पूरा माद्दा रखता है, जैसे- मछली, पनीर, अचार।
2. समुद्र के जल से स्नान करने से त्वचा रोग ठीक होता है।
3. स्याही लगे कपड़े को नमक के जल से धोयें, धब्बे दूर होंगे।
4. अगर दीमक लगा हो, तो उस जगह नमक का पानी डाल दें, दीमक नहीं रहेगा।
5. ताजी सब्जियों को नमक पानी में धोने से इसके कीड़े मर जाते हैं।
6. सिरके में नमक डाल कर धब्बे वाले चीनी के बर्तन साफ करें।
7. चावल में पिसा नमक डालने से कीड़े नहीं लगते।
8. फूल को गुलदान में नमक पानी में रखें, लंबे समय तक ताजा रहेगा।
9. लालटेन के तेल में एक टुकड़ा नमक डाल दें, तेल कम जलेगा, रोशनी ज्यादा देगा।
10. नींबू रस में नमक मिला कर पीतल के बर्तन साफ करें, चमक जायेगा।
11. नमक के पानी से चेहरा धोयें, प्राकृतिक चमक रहेगी।
12. नमक हानिकारक चीजों को नष्ट करता है। फफूंदी लगने नहीं देता। घर में नमक पानी का पोछा लगाने से
घर हर तरह से शुद्ध रहता है।
13. वास्तुदोष मिटायें नमक से- मिला-जुला वास्तुदोष हो तो जिसे आप बदल नहीं सकते। मन में खिन्नता,
13. वास्तुदोष मिटायें नमक से- मिला-जुला वास्तुदोष हो तो जिसे आप बदल नहीं सकते। मन में खिन्नता,
भय, चिंता होने से, दोनों हाथों में साबुत नमक भर कर कुछ देर रखे रहें, फिर वॉशबेसिन में डाल कर
पानी से बहा दें। नमक इधर-उधर न फेंकें।
दीपक
Wednesday, 7 March 2012
HOLI HAI............................
HAPPY HOLI TO ALL OF U................................
Holi Scraps
Get More Beautiful Scraps for Orkut
DEEPAK
Sunday, 15 January 2012
Sunday, 1 January 2012
HAPPY NEW YEAR............2012 TO ALL
HAPPY NEW YEAR 2012 TO ALL OF YOU.............................
ORKUT123.COM – ultimate resource for orkut graphics, glitters, tricks and games
DEEPAK
DEEPAK
अजब गजब
पिछले भाग का शेष.......................................
फ्रंट में रिजिड लेंस, उसके पीछे फ्लेक्सिबल लेंस, और सबसे पीछे आप्टिकली न्यूट्रल लेंस लगे हुए है | फ्लेक्सिबल लेंस और न्यूट्रल लेंस के बीच में ओप्तिकली क्लीयर फ्लूइड डाला गया है | इस फ्लूइड को बाहर
और अंदर की तरफ पम्प करने से यूजर्स फ्लेक्सिबल लेंस की शेप चेंज कर सकते है, जिससे आईग्लास का फोकस बदलने में मदद मिलती है | ये नया लेंस - 4 डिग्री सेल्सियस से 52 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में बखूबी काम कर सकता है | इसका वजन आम ग्लासेस के जितना ही होता है | इसकी कीमत 898 डालर तय की गयी है |
दीपक
Sunday, 4 December 2011
अजब गजब
बायफोकल या ट्रायफोकल चश्मे पहनने वाले लोग समझ सकते है कि इन चश्मों में से कोई भी चीज देखने के लिए सर को बार बार ऊपर नीचे करना पड़ता है | इससे कई बार सर दर्द या फिर अन्य समस्याएँ हो जाती है | हल ही में ' ट्रूफोकल्स ' ने कुछ ऐसे लेंस बनाएं है जिसमे एक ही ग्लास में दूर, पास, मिड विजन की सुविधा पाई जाती है | इसकी खासियत ये है कि इसमें किसी भी तरह के अलग - अलग फोकल क्षेत्र नहीं है मतलब एक ही लेंस में ये सारी खूबियाँ है | इसमें हर आखों के लिए तीन ओप्टिकल सर्फेस है |
आगे और भी है..............................................
दीपक
आगे और भी है..............................................
दीपक
Subscribe to:
Posts (Atom)