Sunday, 4 December 2011

अजब गजब

बायफोकल या ट्रायफोकल चश्मे पहनने वाले लोग समझ सकते है कि इन चश्मों में से कोई भी चीज देखने के लिए सर को बार बार ऊपर नीचे करना पड़ता है | इससे कई बार सर दर्द या फिर अन्य समस्याएँ हो जाती है | हल ही में  ' ट्रूफोकल्स ' ने कुछ ऐसे लेंस बनाएं है जिसमे एक ही ग्लास में दूर, पास, मिड विजन की सुविधा पाई जाती है | इसकी खासियत ये है कि इसमें किसी भी तरह के अलग - अलग फोकल क्षेत्र नहीं है मतलब एक ही लेंस में ये सारी खूबियाँ है | इसमें हर आखों के लिए तीन ओप्टिकल सर्फेस है |

आगे और भी है..............................................


दीपक