वाशिंगटन | बच्चा बड़ा भले हो जाएं, लेकिन यदि उसकी आदतें खराब हैं या उसे कोई परेशानी है तो उसके माता-पिता का मानसिक स्वास्थ्य शर्तिया प्रभावित होता है। एक नए अध्ययन में यह दावा किया गया है। शोधकर्ताओं ने इसके कुछ उदाहरण भी बताए हैं। मसलन बच्चा शराब पीता है, ड्रग्स लेता है, उसका तलाक हो गया है या किसी के साथ संबंधों को लेकर पसोपेश में है तो इसका असर बच्चे के साथ साथ उसके माता-पिता पर भी पड़ता है। शोधकर्ताओं का कहना है कि अधेड़ उम्र के माता-पिता की एक संतान भले ही अच्छी निकल जाए लेकिन यदि दूसरी संतान किसी भी तरह गड़बड़ निकल जाए तो पहली संतान की सफलताएं उनके लिए मायने नहीं रख पाती। वे अपनी बिगडैल संतान के दुख से उबर नहीं पाते। शोधकर्ताओं ने इस आधार पर यहां तक कह दिया है कि माता-पिता के लिए बच्चे की सफलता से ज्यादा मायने उसकी असफलता के हैं क्योंकि असफलता सीधे उनके मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालती है ।
दीपक
No comments:
Post a Comment