गैडस्डेन (अलाबामा). कोई कीमती चीज खोकर दोबारा मिल जाए तो खुशी होती है लेकिन वह 14 साल बाद वापस मिल जाए तो खुशी दोगुनी हो जाती है। अलाबामा के माइकल एंबरसन के साथ कुछ ऐसा हा हुआ। 14 साल पहले खो गई उनकी अंगूठी एक डाकिए ने उन्हें चिट्ठी के जरिए भिजवाई।
शेड वैस्ट नामक एक डाकिए को यह अंगूठी शहर के नजदीकी वॉलनैट पार्क में घास पर गिरी हुई मिली थी। उस समय डाकिया घास काट रहा था। माइकल के मुताबिक 1996 में जब वह जैक्सनविले स्टेट यूनिवर्सिटी में फ्रैशर था, तब यह अंगूठी खो गई थी।
शेड ने बताया कि उसने घास पर ही मिली चिट्ठी के एक टुकड़े पर एंबरसन का नाम लिखा हुआ पहचान लिया था। इसी के मुताबिक उसने एंबरसन को उसके पते पर अंगूठी भेज दी। एंबरसन ने कहा, मैंने अपनी अंगूठी झट से पहचान ली थी, लेकिन मेरे पास इस बात कोई सबूत नहीं है कि यह यूनिवर्सिटी के होस्टल से वॉलनट पार्क कैसे पहुंची।
DEEPAK
No comments:
Post a Comment