Friday, 27 May 2011

वेडिंग टिप्स

पार्लर में सुकून -

दुल्हन को आराम पार्लर में मिल सकता है | इसलिए ब्यूटी विशेषज्ञ को दुल्हन को मेकअप के साथ कुछ हलके मसाज भी देने चाहिए जैसे तेल की हलकी मालिश और तलवो में मसाज आदि | इससे दुल्हन को रिलेक्स होने का मौका मिलेगा |


नींद पूरी है जरुरी -

शादी के समय दुल्हन की नींद पूरी होनी जरुरी है | इसलिए ये जरुरी है कि जब भी दुल्हन को समय मिले नींद ले लेनी चाहिए | अगर नींद पूरी न हो तो आपकी आखें भारी भारी सी लगती  है और आप अपनी ही शादी को एन्जॉय नहीं कर पाते है | नींद पूरी होने से आपका चेहरा खिला खिला सा लगेगा और आप अपनी शादी को एन्जॉय भी कर पाएँगी | आपका चेहरा ही तो वीडियो, फोटो पे आता है इसलिए भी आपका चेहरा खिला होना जरुरी है |

आगे और भी है.............................................................................



दीपक   

Monday, 16 May 2011

वेडिंग टिप्स


अपनी केयर स्वयं करें -

शादी के समय अक्सर मेहमानों और रस्मो के बीच दुल्हन की हालत खराब हो जाती है जिसे शायद ही कोई समझ पता है | खूब सारा मेकअप  , भारी भरकम ज्वेलरी साथ ही उनकी डाइट, नींद, उस दिन होने वाला व्रत आदि समस्या होती है | ऐसे में उनको व्यायाम की आदत को नजरंदाज करना उचित नहीं होता है | इस लिए ऐसे समय में या तो दुल्हन या उसके घर वाले कुछ चीजो का ध्यान दे तो बहुत अच्छा होगा | 

यदि आपका व्रत हो तो -

शादी के समय अक्सर दुल्हन और उसके घर वालो को उपवास करने पड़ते है, ऐसे में फल अदि खाते रहें तो अच्छा होगा | पुरे दिन उपवास से आपकी तबियत बिगड़ सकती है | दुल्हन को तो सबसे ज्यादा ध्यान की जरुरत होती है | इन्हें पेय पदार्थ जैसे जिस एनर्जी ड्रिंक, ज्यूस आदी लेती रहें तो अच्छा होगा | इससे वे कमजोर नहीं महसूस करेंगी और उन्हें थोड़ी फ्रेश फील करेंगी |

आगे और भी है...........................................................

दीपक