Friday, 27 May 2011

वेडिंग टिप्स

पार्लर में सुकून -

दुल्हन को आराम पार्लर में मिल सकता है | इसलिए ब्यूटी विशेषज्ञ को दुल्हन को मेकअप के साथ कुछ हलके मसाज भी देने चाहिए जैसे तेल की हलकी मालिश और तलवो में मसाज आदि | इससे दुल्हन को रिलेक्स होने का मौका मिलेगा |


नींद पूरी है जरुरी -

शादी के समय दुल्हन की नींद पूरी होनी जरुरी है | इसलिए ये जरुरी है कि जब भी दुल्हन को समय मिले नींद ले लेनी चाहिए | अगर नींद पूरी न हो तो आपकी आखें भारी भारी सी लगती  है और आप अपनी ही शादी को एन्जॉय नहीं कर पाते है | नींद पूरी होने से आपका चेहरा खिला खिला सा लगेगा और आप अपनी शादी को एन्जॉय भी कर पाएँगी | आपका चेहरा ही तो वीडियो, फोटो पे आता है इसलिए भी आपका चेहरा खिला होना जरुरी है |

आगे और भी है.............................................................................



दीपक   

No comments: