ब्यूटी टिप्स
त्वचा रुखी होने पर -
ठण्ड के मौसम में त्वचा का खास ख्याल रखा जाता है | इस समय ठंडी हवा से त्वचा में खुश्की आ ही जाती है | इससे त्वचा में सफ़ेदपन और त्वचा फटी फटी लगती है | ऐसे में त्वचा का खास ख्याल जरुरी है | रात में सोते समय आपकी त्वचा को गरम पानी से धोना चाहिए | इसके बाद हल्के हाथ से माईश्चराइजर लगाये, ताकि पूरे दिन की धुल- मिट्टी अच्छी तरह से साफ हो सके |
मक्खन जरुर लगायें -
रात को सोते समय 10 मिनट तक मक्खन लगाकर रखें और गुनगुने पानी से धो कर लें | इससे स्किन में ताजगी दिनभर रहेगी |
दीपक
No comments:
Post a Comment