Saturday, 25 December 2010
स्मार्ट टिप्स
आपके सेट में हो सेंट -
डियो और परफ्यूम आजकल लड़कियों को बहुत पसंद आते है | कई लेडीज़ के पास तो इसका अच्छा खासा कलेक्शन होता है | लेडीज़ हमेशा अपने पास डियो और परफ्यूम सजा के रखती है | कई लेडीज़ को तो खास तरह की खुशबु बहुत तलाशती है और जब मिल जाती है तो वह अपनी परफ्यूमस बदलती रहती है | डियो आजकल फैशन में शामिल हो गया है | कोई भी नया डियो बाज़ार में आता है तो कुछ गर्ल्स उसे एक बार उसे युस करती जरुर है | आजकल गर्ल्स की लिस्ट में तरह तरह के डियो व परफ्यूमस शामिल है |
किट में कुछ खास हो -
कुछ नयी खुशबु की तलाश में वे एक दूसरे के डियो व परफ्यूम की जानकारियां लेती रहती है | अगर डियो उन्हें पसंद आता है तो वे उन्हें अपने किट में शामिल कर लेती है |
दीपक
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment