Sunday, 12 December 2010
ब्यूटी टिप्स
घरेलू टिप्स है असरदार -
अगर आप मार्केट का कोई भी करें इस्तेमाल नहीं कर सकते है तो आप अपने घर में ही अपनी त्वचा का ध्यान रख सकते है | इसके लिए रात में मक्खन व मलाई से स्किन की मसाज करें | इससे आपकी त्वचा फटेगी भी नहीं और रूखापन भी नहीं आयेगा | इसके आलावा नारियल का तेल और तिल का तेल मिला कर लगा सकते
है | आप बालो में भी इसे लगा सकते है | तेल लगाने के बाद या तो स्किन को कवर कर के निकले या उसे धो कर निकले |
गुलाबजल है फायदेमंद -
स्किन को साफ रखने के लिए ग्लीसरीन, शहद, नींबू को मिलाकर लगा सकते है | इसके साथ आप गुलाबजल से अपना चेहरा साफ करे | इससे ठण्ड के दिनों में मुहासे नहीं होते और ना ही रूखापन हत्ता है |
दीपक
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment