Tuesday 16 November, 2010

अजब-गजब

पिछले लेख का शेष भाग.......................




क्या है ये सुविधा - यह सुविधा है जन्म के बाद नवजात शिशु कि पहली तस्वीर इन्टरनेट पर देखना | इससे 
शिशु के परिवार वाले, मित्र तथा अन्य सभी लोग जिनको उनके माता पिता दिखाना चाहते है, दिखा सकते है | ये तकनीक look@mybaby के नाम से जानी जाती है | इसमें बच्चे के पलना में एक वेबकैम लगा होता है, जो आइपोड के साइज़ का होता है | इसकी सहायता से उतारी जा रही वीडियो क्लिप को इन्टरनेट पर उतारा जाता 
है | हर शिशु का एक अलग पन्ना होता है जिसका लिंक उसके माता पिता को दिया जाता है | शिशु के माता पिता उस लिंक को ईमेल के जरिये या फसबूक आदि पर उतार सकते है और फिर जिसको चाहे फॉरवर्ड कर सकते है |

दीपक

No comments: