Sunday 21 November, 2010

अजब गजब

पिछले लेख का आगे का भाग.....................................................

पम्प को प्लग से पॉवर मिलेगी, जो मरीज के बाएं कान के पीछे लगा हुआ होगा | इसके चार्ज होने के लिए बैटरी होगी जो मरीज के बेल्ट पे लगी होगी, जिससे यह रात को चार्ज हो सकेगा | डॉक्टर के अनुसार ये तकनीक तीन बार व्यस्को में हो चुकी है, लेकिन  पहली बार ये 15 साल के बच्चे में हुई है | डॉक्टर के मुताबिक मरीज सामान्य स्थिति में है | अभी उसे दो हफ्ते तक डॉक्टर अपनी निगरानी में रखेंगे | उसके बाद ही उसकी छुट्टी संभव हो सकेगी | 



दीपक 

No comments: