लंदन। ब्रिटेन में दो बहनों ने एक ही दिन, एक ही अस्पताल में अपने बेटों को जन्म दिया। इस अस्पताल में होने वाले 125,000 प्रसवों में से अब तक उन्हीं के मामले में ऎसा हुआ है।
नॉर्थ स्टैफोर्डशिर के विश्वविद्यालय अस्पताल की दाइयां उस समय चकित रह गईं जब दोनों बहनों कैथरीन मॉरिस और डान पॉट्स ने एक-दूसरे से सात घंटे के अंतराल पर अपने बेटों को जन्म दिया। मॉरिस को प्रसव कक्ष में पहले ले जाया गया था लेकिन उन्होंने बाद में जन्म दिया। उन्हें उनकी बहन के सीजेरियन ऑपरेशन के लिए आरक्षित कक्ष में ले जाया गया।
दोनों बहनों के सितम्बर की शुरूआत में एक-दूसरे से चार दिन के अंतर पर बच्चों को जन्म देने की संभावना थी। इकतीस वर्षीय पॉट्स ने पिछले बुधवार को 3.49 किलोग्राम वजन के अपने बेटे को जन्म दिया। चौंतीस वर्षीय मॉरिस का प्रसव नौ सितंबर को होना था लेकिन उन्होंने ने भी इसी दिन 3.83 किलोग्राम वजन के बेटे को जन्म दिया।
गजब.......................................
दीपक
No comments:
Post a Comment