Wednesday, 22 September 2010

अजब गजब

पेट्स का टीकाकरण - कलिफोर्निया के रैंचो शहर के डॉक्टरों ने विश्व रैबीज दिवस के दिन आगामी २५ सितम्बर को 3300 पालतू कुत्तो और बिल्लियों के वेकसिन का मिशन बनाया है | इस मिशन के दौरान कुछ डॉक्टरों और दुसरे पशु संरक्षण संस्थानों के कार्यकर्ता सुबह 9 से शाम 5 बजे तक निशुल्क वैक्सीनेशन करेंगे | इसके लिए शहर में कई सेंटर भी लगाये है | यदि सब ठीक ठाक रहा तो ये कारनामा गिनीस बुक आफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में दर्ज होगा | संसथान के लोगो ने प्रचार करके इस मिशन को सफल बनाने का अनुरोध भी शुरू कर दिया है |

है ना गजब...........................................................


दीपक

No comments: