Saturday, 20 November 2010

अजब गजब

पिछले लेख का आगे का भाग.....................................................

ऑपरेशन के एक समय तो ये मौत के कगार पर जा चुका था | ये ऑपरेशन "बेम्बिंग गेसू चिल्ड्रन्स हास्पिटल" नाम के हॉस्पिटल में हुआ | इस ऑपरेशन को डॉक्टर एंटोनियो एमोडियो ने किया | डॉक्टर के मुताबिक यह कृत्रिम दिल 2.5 इंच लम्बा है, जिसे लेफ्ट वेंट्रिकल में लगाया गया है | उनके अनुसार ये इलेकट्रीकली   एक्टिवेटेड हाईड्रोलिक पम्प है, जिसे मरीज के सीने में इस तरह लगाया गया है जिससे इन्फेक्शन ना फैल 
सके | 

आगे और भी है................................................


दीपक 

No comments: