Monday, 22 November 2010
अजब गजब
क्या अपने किसी बच्चे के बर्थ सर्टिफिकेट पर बर्थ प्लेस में "सी अकरेंस" (समुद्र में हुआ) लिखा हो सकता है ??? नहीं ना पर ये संभव हुआ है | आपको जानकर आश्चर्य होगा कि बियरिंग लिंविले नाम के इस बच्चे का जन्म समुद्र पर हुआ है | बियरिंग के माता पिता फ्लोरिडा से "की वेस्ट" की यात्रा नाव पर कर रहे थे | इसी दौरान समुद्र में तूफान की लहरें उठी और पेट्रीसिया कारडन को लेबर पेन चालू हुआ | आश्चर्य की बात है की दूर दूर तक कोई सुविधा नहीं होने के बावजूद उन्होंने बच्चे को जन्म दिया, जो अब सही सलामत है |
आगे और भी है..................................................
दीपक
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment