पिछले लेख का शेष भाग..........................................
३८ वर्षीय कार्डन कहती है हलाकि उनकी डिलीवरी में 4 सप्ताह बाकी थे, लेकिन समुद्र की तूफानी लहरों के कारण शायद उन्हें दर्द होने लगा होगा | बच्चे के पिता जैरी का कहना है ऐसी स्थिति देख कर वह बहुत डर गया था, पर उसकी पत्नी ने बहुत हिम्मत से काम लिया | उन्हें ऐसा लगा कि जैसे उनको हार्ट अटैक होने वाला है, पर ये कार्डन कि दूसरी डिलीवरी थी और इसी कारण उसने हिम्मत नहीं खोयी और साथ ही जैरी की भी हिम्मत बढाती रही | जैरी के मुताबिक प्री मेंच्योर बेबी होने के कारण कार्डन का सही सलामत रहना बहुत मुश्किल दिख रहा था | ऐसी स्थिति में भी जैरी ने नाव चलाना नहीं छोड़ा था और डिलीवरी के समय वे लोग तट पर आ गए थे | जहाँ से वे बच्चे को अस्पताल ले गए | माता पिता दोनों का मानना है कि ये दिन वे कभी नहीं भुलेगे | वे खुद को बहुत भाग्यशाली समझते है कि आज वे और उनका बच्चा सही सलामत है |
दीपक
No comments:
Post a Comment