यदि आपके गार्डन में जगह है तो लॉन जरुर रखें | जिससे आपको ताजगी महसूस होगी | इसके आलावा आप ऐसे पौधे भी लगा सकते है जों आपके लिए फायदेमंद हो जैसे तुलसी, नीम, एलोवेरा आदि | इन दिनों अच्छे और खुशबू वाले पौधे लगाना ही अच्छा रहेगा | बादाम के पौधे भी आप लगा सकते है क्योंकि इनकी जड़े काम फैलती है और पत्तियां चारो तरफ फैली हुई रहती है , जिससे आपको ये काफी छाव दे सकता है | कुछ अच्छे फल भी लगा सकते है, जों आपको फल देते है, जों सर्दी के मौसम में खास पसंद किये जाते है | आप बेल भी लगा सकते है, जों आपके घर में चार चाँद लगा देता है |
No comments:
Post a Comment