गार्डनिंग टिप्स
देख रेख है आवश्यक -
इस मौसम में अगर आप सही तरीका नहीं अपनाएं तो आपके पौधों को नुकसान पहुँच सकता है | इसलिए पौधों को धूप भी दिखानी चाहिए, अगर उनको धूप नहीं मिल रही है तो | आपके पौधों को पर्याप्त मात्रा में खाद भी देनी चाहिए | ऐसी गार्डनिंग होनी चाहिए कि आपके साथ आपके पड़ोसियों को भी आपका गार्डन अच्छा लगे |
शो करने के लिए भी इस्तेमाल करे -
आजकल पौधे लोगो के घर के बाहर नहीं बल्कि घर के अन्दर भी होता है | इसे आप शो केस कि तरह गैलरी में, चढाव में या दीवार पर टांग कर अच्छी जगह रख सकते है | इससे हरियाली तो रहती है साथ ही पोज़िटिव एनर्जी का संचार होता है |
दीपक
No comments:
Post a Comment