रखे अपने गार्डन का ख्याल -
सर्दी में पोधा रोपण और गार्डनिंग बहुत अच्छा माना जाता है | यदि आप अपने गार्डन में कोई बदलाव लाना चाहते है तो ये बहुत अच्छा मौसम है | सीजन के अनुरूप पौधों का चुनाव आपके गार्डन में चार चाँद लगा देता है | जब कभी आप पौधे ख़रीदे तो इस बात का ख्याल रखे कि मौसम के अनुसार ही पौधे खरीदना चाहिए |
ऐसे बदलाव भी कर सकते है -
कुछ पौधे बहुत जल्दी बढते है वो थोड़े नाजुक होते है तो कुछ पौधे कुछ बहुत धीमी गति से बढते है उनका तना उतना मजबूत होता है | गार्डन में नया लुक देने के लिए आप दोनों प्रकार के पौधे लगा सकते है ताकि आपको तो दिखने में अच्छा लगे ही साथ ही दूसरे लोगो भी आपके गार्डन को देख कर आपकी तारीफ करें |
No comments:
Post a Comment