Tuesday, 5 October 2010
ब्यूटी टिप्स
नरम होठ - नरम, नाजुक, और बिना लकीरों वाले होठ अच्छे लगते है | सही माँइश्चराइजर के संतुलन से ऐसा हो सकता है | खुरदुरे और फटे होठो के लिए वेसलिन अच्छा विकल्प है | सूखे होठो के लिए लिप बाम (फ्रूट्स वाले) लगाने चाहिए | होठ काले हो और हमेशा सूखापन हो तो निम्बू, गुलाबजल, ग्लिसरीन तीनो का मिश्रण दिन में दो या तीन बार लगा सकते है | रात को सोने से पहले हाईड्रेलिप बाम लगायें तो बेहतर होगा | इसे सिर्फ रात में ही लगायें | दिन में दोबारा लगाये रखने की जरुरत
नहीं | दिन में लिप ग्लास लगा कर रख सकते है |
बालों की जरुरत - हेयर ड्रायर, प्रदुषण, ज्यादा या गलत शेम्पू का इस्तेमाल से आपके बाल रूखे हो जाते है | हॉट आयल मसाज से बालो की चमक लौट आती है | कंडीशनर से बाल सुलझ जाते है | कंडीशनर डीप माँइश्चराइजर का काम करता है जो आपके बालो को टूटने, गिरने, दोमुहे होने से बचाता है | जब भी शेम्पू करे तो कंडीशनर अलग से जरुर लगायें |
दीपक
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment