Saturday, 23 October 2010
क्या बात है.......................गजब
भारत के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी अपने नए घर में जाने कि तैयारी कर रहे है | उनका मकान किसी अजूबे से कम नहीं है | साउथ मुंबई में उनका 27 मंजिला आलीशान घर "एंटिलिया" बनकर तैयार है | अपने पुराने घर को छोड़कर वे जल्द ही नए घर में शिफ्ट होंगे (संभवतः 28 अक्टूबर को) | इस घर की कीमत लगभग 2 बिलियन डालर अंकी जा रही है | जबकि रिलायंस इंडस्ट्रिज का कहना है कि घर कि लगत 50-70 मिलीयन डालर है |
कैसा है -
मुंबई के अपार्टमेंट पर बने इस लग्जरी हाउस को बनाने में लगभग सात साल लगे | इसके टॉप फ्लोर पर तीन हेलीपेड, एक स्विमिंग पुल, एक हेल्थ क्लब, एक सलून, और एक मिनी थियेटर बनाया गया है | इसमें शुरू के 6 मालो में 570 फीट के स्टैंड पर बड़े ग्लास टावर का इस्लेमाल हुआ है | एक गेरेज है जिसमे १६० कारें एक साथ पार्क की जा सकती है | घर में नई एलिवेटर्स बनाया गया है | एटलंटिक सागर के द्वीप के नाम पर बना यह दुनियाँ की पहली बिलियन डालर ईमारत बन गयी है |
देखा पैसे की ताकत......................................................जिसके पास है वह कुछ भी कर सकता है................
दीपक
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment