माना जाता है कि ज्योर्जिया के सुदूर गांव में रहने वाली एंटीस क्विचावा दुनियाँ कि सबसे अथिक उम्र कि जीवित महिला है | इनका जन्म 8 जुलाई 1880 में हुआ था और इस तरह से वे अब 130 वर्ष की है | वे पूरी तरह से निरक्षर हैं लेकिन 85 वर्ष की उम्र तक सक्रिय रूप से चाय के बागानों से पत्तियां तोड़ने का काम करती रही | वे अपने 40 वर्षीय पडपोते के साथ रहती है |
दीपक
No comments:
Post a Comment