स्कायड्राइविंग का नाम सुनते ही पसीना छुट जाता है, लेकिन 97 वर्षीय ज्योर्ज मोयसे को रोमांच से खेलना बहुत पसंद है | उनकी उम्र पर ना जाएँ, क्योंकि वे अपने पोते एडवर्ड ब्रिवर (43 वर्ष), के साथ स्काईड्राइविंग करते है | उन्होंने 10,000 फीट से छलांग लगाई है और पहले 5000 फीट तक 120 मिल प्रति घंटा का दबाव सहन किया है |
दीपक
No comments:
Post a Comment