Friday, 8 October 2010
ब्यूटी टिप्स
अभी के मौसम में माँइश्चराइजर लगाने से पहले चेहरे को क्लींजिंग मिल्क से साफ करें | प्रो विटामिन बी 5 व विटामिन ई युक्त फोम क्लींजर इस्तेमाल कर सकते है | चेहरे की अच्छी तरह से सफाई हो तो आप पर माँइश्चराइजर का अच्छा फरक दिखेगा साथ ही आप ज्यादा जवान दिखेंगे | धूप के असर से आपकी त्वचा में गहरी झाइयाँ, बिना रंग की त्वचा आदि हो जाती है, जो सही माँइश्चराइजर के प्रयोग से ठीक हो जाती है | आपके माथे व नाक की त्वचा अगर तैलिय हो, तो आयल कंट्रोल माँइश्चराइजर सही विकल्प है | बहुत शुष्क त्वचा हो तो लेक्टिक एसिड और अल्फ़ा हाईड्रो एसिड लगाना अच्छा है | कई बार ऐसा होता है कि त्वचा बहुत खुरदुरी हो जाती है और उनमे दरारें भी दिखने लगती है | नहाते समय बॉडी को स्क्रब करें और नहाने के बाद बाडी लोशन लगायें |
दीपक
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment