इस्लामाबाद। पाकिस्तान के रावलपिंडी में एक प्राथमिक स्कूल ऐसा भी है जो कब्रिस्तान में चलता है। यहां जब भी शव को दफनाने के लिए लाया जाता है तो स्कूल में छुट्टी कर दी जाती है। समाचार पत्र 'द न्यूज इंटरनेशनल' में मंगलवार को प्रकाशित खबर के मुताबिक स्कूल में शौचालय और पेयजल की व्यवस्था नहीं है। विद्यार्थियों को जब कभी प्यास लगती है तो वे नजदीक घरों में जाकर पानी पीते हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी नसीम अख्तर ने बताया कि सरकारी एम.जी. बालिका प्राथमिक विद्यालय को जमीन मुहैया नहीं हो सकी है, जहां इसे बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि यहां जब भी कोई शव दफनाने के लिए लाया जाता है तो हमें विद्यार्थियों को छुट्टी देनी पड़ती है।
दीपक
No comments:
Post a Comment