बुजुर्ग है या जवान...................????????????
उनकी उम्र 100 साल है | वे पिछले 60 सालो से प्रक्टिस कर रहे है | उन्होंने 18000 से ज्यादा प्रसव करे है | उनको प्यार से लोग पापा डॉक कहते है | ये है डॉ. वाल्टर वाट्सन | अमेरिका के जार्जिया प्रान्त के औगुस्ता में रहने वाले डॉ. वाट्सन दुनिया के सबसे बुजुर्ग डॉक्टर माने जाते है | उनकी एक मरीज है जिनका नाम साब्रा, जिनके घर के 17 सदस्यों के वाट्सन ने किये है | उनकी (साब्रा) उम्र 77 साल है |
दीपक
1 comment:
वाह भई वाह!!!!!!!!!!!!!!
Post a Comment