Tuesday, 28 September 2010
स्किन टिप्स
साफ पानी से नहाएं - यदि आप बारिश में भीग जाये तो जल्दी से ड्रेस चेंज कर ले और साफ पानी से नहा लें हो सके तो डेटोल भी मिला सकते है | ऐसा नहीं करने से आपको कुजली हो सकती है जिससे दाद और सफ़ेद दाग होने का खतरा रहता है | बारिश में पानी अक्सर मैला होता है इसलिए जरुरी है साफ पानी से नहाया जाये |
याद रखने की बात -
१) रेगुलर स्किन टेस्ट कराएं |
२) कोई भी नई करें लगाने से पहले कान के पीछे लगाकर डेक लें |
३) बरसात में भीगे तो ज्यादा देर तक गीले कपड़ो को पहेनकर नहीं रखें |
४) कई बार ऐसा होता है कि लोग बारिश में भीग कर भी साफ पानी से नहीं नहाते जिससे उन्हें खुजली कि शिकायत रहती है और आगे चलकर ये दाद औए सफ़ेद दाग का रूप ले सकती है |
दीपक
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment